आज के डिजिटल युग में वेबसाइट बनाना सिर्फ कम्पनीज के लिए ही सिमट नहीं है. वेबसाइट आपकी एक ऑनलाइन पहचान है फिर चाहे आप एक कंटेंट क्रिएटर हो या फिर ब्लॉगर या फिर एक फोटोग्राफर. लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में कुछ पता नहीं है कि कहा से शुरू करें. लेकिन अब AI के आने के बाद वेबसाइट बनाना और भी आसान हो गया है. इस लेख में हम समझेंगे कि एक वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए.
शुरुवात से शुरू करते है. पहले समझते है कि एक वेबसाइट आखिर होती क्या है?
वेबसाइट क्या होती है?
इंटरनेट पे मौजूद एक डिजिटल जगह जहाँ आप अपनी इनफार्मेशन, किसी भी सर्विस को, सामान को दिखा या पढ़ा सकते है, उसे आसान भाषा में वेबसाइट कहते है. एक उदाहरण से समझे तो जैसे एक मार्किट में कई दुकानें होती है अलग अलग नाम से, उसी तरह इंटरनेट पे अलग अलग वेबसाइट होती है जो एक URL से खुलती है. जब कोई ब्राउज़र में www.example.com टाइप करता है, तो कुछ पेज दिखतें है, वही वेबसाइट होती है.
वेबसाइट के प्रमुख ये कुछ प्रकार है.
ब्लॉग वेबसाइट – ऐसी वेबसाइट पे अक्सर आप न्यूज़, रिव्यु, लेख पढ़ते है.
बिज़नेस वेबसाइट – ये वेबसाइट किसी भी सामान और सर्विस के लिए आप खोल सकते है. मानो आपके घर में कोई स्वादिष्ट अचार बनाता है, तो उस अचार को बेचने में लिए आप एक बिज़नेस वेबसाइट बना सकते है. एक बिज़नेस वेबसाइट होने से लोगों को आपके सामान या सर्विस पे ज़्यादा भरोसा होता है. तभी अक्सर हर कंपनी अपनी खुद की एक वेबसाइट ज़रूर बनाती है.
इ-कॉमर्स वेबसाइट – फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मीशो जैसी वेबसाइट को इ-कॉमर्स वेबसाइट कहा जाता है. ऐसे साइट पर ज़्यादातर सामान ही बेचा जाता है.
पोर्टफोलियो वेबसाइट – ऐसी वेबसाइट फोटोग्राफर, कैटरिंग सर्विस, प्लम्बर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर जैसे लोगों के लिए बेस्ट है. इन वेबसाइट पे आप अपने काम का प्रचार कर पाते है.
वेबसाइट बनाने से पहले इन बातों का ध्यान रखे
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको भी एक वेबसाइट बनानी चाहिए. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कहा से, कैसे शुरुवात करें. चलिए एक एक करके समझते है कि वेबसाइट बनाने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है.
सबसे पहले ये तय कर ले कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते है. क्या आप अपना खुद का कोई सामान बेचना चाहते है, या कोई लेख लिखना चाहते है, या कोई मूवी रिव्यु लिखना चाहते है, या अपनी दुकान की एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाना चाहते है.
इसके बाद आपको ये समझना है कि आपकी वेबसाइट कौन पढ़ेगा – एक व्यापारी, उपभोगता, विद्यार्थी, महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े, या जवान. क्यूंकि अपनी टारगेट ऑडियंस को समझना बहुत ज़रूरी है, वरना आप वेबसाइट तो बना लेंगे लेकिन आपकी साइट सही लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी.
वेबसाइट बनाने का आसान तरीका
जैसे वेबसाइट कई प्रकार की होती है, उसी तरह वेबसाइट बनाने के लिए भी कही तरीके है. लेकिन इन सब को समझने से पहले हम जानेंगे कि वेबसाइट बनाने के लिए किन चीज़ो की ज़रूरत पड़ती है.
डोमेन का नाम
ये वेबसाइट बनाने का सबसे पहला स्टेप है. आप अगर कोई भी वेबसाइट बनाने चाहते है, तो सबसे पहले आप एक डोमेन का नाम तय करेंगे. डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का ऑनलाइन एड्रेस होता है, जैसे कि – google.com या facebook.com
कैसा डोमेन नाम चुने?
डोमेन नाम एक दम सिंपल और आसानी से समझ आने वाला होना चाहिए. कोशिश करनी चाहिए ऐसा नाम चुने जो आपके काम को आपके डोमेन से लोगों को समझा सके. ये इसलिए ज़रूरी है कि ऑनलाइन की दुनिया में करोड़ो वेबसाइट है. डोमेन का नाम लोगों को आसानी से याद रहे, इस बात का भी ध्यान रखे.
और हाँ, एक और बात. आप किसी भी भाषा में वेबसाइट बनाये, लेकिन डोमेन नाम हमेशा इंग्लिश में ही चुने जैसे कि amazon. आप हिंगलिश भाषा में भी चुन सकते हो जैसे कि softywala , lallantop. इंग्लिश डोमेन नेम को लेना सबसे बेहतर होता है क्यूंकि एक तो इंग्लिश वर्ड को ब्राउज़र में टाइप करना आसान होता है और दूसरा, आपकी वेबसाइट थोड़ी प्रोफेशनल लगती है.
एक टिप: कभी भी अपनी मौखिक भाषा में डोमेन नाम ना चुने, क्यूंकि URL में आपकी मौखिक भाषा अक्सर %$@$& ऐसी बन जाता है.
डोमेन नेम को कैसे ख़रीदे?
- ऑनलाइन डोमेन खरीदने के लिए पहले आप इन वेबसाइट जैसे GoDaddy, Namecheap या Google Domains पर जाएँ।
- सर्च बॉक्स में अपना पसंदीदा डोमेन नाम लिखें, जैसे EXAMPLE अगर डोमेन उपलब्ध होगा तो “Buy” या “Add to Cart” का विकल्प दिखाई देगा।
- इसके बाद आप अपनी जानकारी भरें और UPI, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें।
- भुगतान पूरा होने पर डोमेन आपके अकाउंट में दिख जाएगा
होस्टिंग
डोमेन नेम को फाइनल करने के बाद, आपको एक होस्टिंग प्लान लेना पढ़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि होस्टिंग क्या होती है. उदाहरण के लिए होस्टिंग को आप वेबसाइट का घर मान लीजिये. जैसे आप घर के बिना नहीं रह सकते, वैसे ही होस्टिंग के बिना वेबसाइट इंटरनेट पर नहीं रह सकती.
अगर आप WordPress पर साइट बनाना चाहते है तो आपको होस्टिंग लेनी ज़रूरी है. होस्टिंग भी कई तरह कि होती है. ये कुछ होस्टिंग के प्रकार है.
शेयर्ड होस्टिंग – ऐसी होस्टिंग आप जैसे लोगों के लिए बेस्ट है. ये सस्ती भी रहती है. होस्टिंगर पर आप 100 रूपए प्रति माह से कम में शेयर्ड होस्टिंग ले सकते है. शुरुवात के लिए ये एक बेहतर ऑप्शन है.
वर्डप्रेस होस्टिंग – ये होस्टिंग वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे कामयाब है. वर्डप्रेस से आप कोई भी न्यूज़, रिव्यु, आर्टिकल की वेबसाइट आसानी से बना सकते है. नीचे हम जानेंगे कि वर्डप्रेस पर साइट कैसे बनाते है.
क्लाउड होस्टिंग – जैसे आपके फ़ोन में क्लाउड स्टोरेज होता है, वैसे ही क्लाउड होस्टिंग का कोई फिजिकल सर्वर नहीं होता. ये वर्चुअल हूटिंग है, जो कि ईकॉमर्स जैसी बड़ी साइट्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
एक टिप: अगर आप पहली बार वेबसाइट बना रहे हो तो शेयर्ड होस्टिंग से स्टार्ट करना चाहिए.
होस्टिंग लेते समय किन बातों का ध्यान रखें
- किसी भी होस्टिंग खरीदने से पहले स्पीड और परफॉर्मेंस जाँचें, क्योंकि जब आपकी साइट पर कोई यूजर आए जो वेबसाइट फ़ास्ट लोड होनी चाहिए.
- अपटाइम गारंटी कम से कम 99.9% होनी चाहिए, ताकि आपकी वेबसाइट अधिकतर समय ऑनलाइन रहे.
- कस्टमर सपोर्ट 24×7 उपलब्ध होनी चाहिए ताकि कोई प्रॉब्लम के टाइम आप फटाफट मदद ले सकें.
- अगर आपकी वेबसाइट में फोटो और वीडियो है तो होस्टिंग में पर्याप्त स्टोरेज होनी चाहिए. मुफ़्त SSL का भी ध्यान रखें.
- बैकअप की सुविधा भी होनी चाहिए.
WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाएं
WordPress (वर्डप्रेस) पर साइट बनाना काफी आसान है. वर्डप्रेस का काम वेबसाइट बनाने और मैनेज (CMS – Content Management System) करने का है. इससे आप बिना कोडिंग के भी ब्लॉग, बिज़नेस वेबसाइट, पोर्टफोलियो, न्यूज, रिव्यु साइट आदि बना सकते हैं। वर्डप्रेस में आप शानदार पेज और पोस्ट आसानी से बना सकते हैं. थीम (यानी डिज़ाइन) बदल सकते हैं. वर्डप्रेस में प्लगइन कि भी सुविधा है जिसकी मदद से आप फीचर्स जोड़ सकते हैं (जैसे SEO, फॉर्म, आदि)
One-Click Install से ऐसे करे वेबसाइट लाइव
काफी होस्टिंग कंपनी वर्डप्रेस को फटाफट कुछ ही क्लिक में इंस्टॉल कर देती है। इसमें आपको तकनीकी सेटिंग्स नहीं करनी पड़ती.
One-Click Install कैसे करे
- अपनी होस्टिंग के कंट्रोल पैनल (जैसे cPanel या hPanel या Dashboard) में जाए.
- WordPress या Website / App Installer विकल्प खोजें.
- Install पर क्लिक करें.
- इंस्टॉलेशन के दौरान डोमेन चुनें
- Site Title में वेबसाइट का नाम डालें
- Admin Username और Password सेट करना ज़रूरी है. उसे ज़रूर करे.
- Admin Email डालें जिससे आप बाद में पासवर्ड रीसेट व नोटिफिकेशन के लिए
- Install/Finish पर क्लिक करें.
- इसके बाद कुछ ही मिनट में वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा और आपको ऐसे दो लिंक मिलेंगे:
- आपकी वेबसाइट का लिंक (Front-end)
- Admin Panel का लिंक (Back-end)
वर्डप्रेस में लॉगिन कैसे करें?
- वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में लॉगिन करने के लिए इस URL – aapkiwebsite.com/wp-admin पर जाए. aapkiwebsite कि जगह अपने डोमेन का नाम डाले.
- इसके बाद URL को किसी भी ब्राउज़र में खोलें.
- अब Username/Email और Password भरें.
- Log In पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने के बाद आपको WordPress Dashboard दिखेगा. अब यहाँ से आप अपनी पूरी वेबसाइट कंट्रोल कर सकते हैं.
वर्डप्रेस वेबसाइट का डिज़ाइन कैसे करें
किसी भी वेबसाइट का लुक और लेआउट बहुत ज़रूरी है. वर्डप्रेस में आपके पास दो ओप्तिओंस है – फ्री थीम (मुफ़्त) अथवा प्रीमियम थीम (पैसे वाली). थीम आपकी वेबसाइट को झट से मिनट में डिज़ाइन कर देगी जैसे रंग, फ़ॉन्ट (Fonts), हेडर, मेनू, होमपेज का डिज़ाइन
थीम कैसे इनस्टॉल करे
- सबसे पहले WordPress Dashboard पर जाए.
- उसके बाद बाएं तरह Appearance को खोजें
- उसके बाद Themes (थीम) को सेलेक्ट करें
- Add New पर क्लिक करें
- अपने पसंद की थीम चुनें
- अब Install बटन पर क्लिक करें
- लास्ट स्टेप में installed थीम को activate करें
फ्री बनाम प्रीमियम थीम (कौनसी चुने)
शुरुवात में फ्री थीम एक अच्छा विकल्प है. इसमें बेसिक डिज़ाइन रहता है. सपोर्ट सीमित अक्सर सीमित रहता है. लेकिन प्रीमियम थीम (पैसे वाली) में लाखों प्रोफेशनल डिज़ाइन मिल जाएंगे. नियमित अपडेट और सपोर्ट के साथ अच्छे टेम्पलेट्स (Home, About, Services, Blog) की सुविधा भी उपलब्ध है. ई-कॉमर्स/बिज़नेस फीचर्स आसानी से मिल जाएगा.
Beginners के लिए क्या सही है?
अगर आप पहली बार वेबसाइट बना रहे हैं तो अच्छी फ्री थीम से शुरू करें। जब वेबसाइट बढ़ने लगे या आपको प्रो फीचर्स चाहिए हों, तब प्रीमियम थीम का चुनाव करें
शुरुवात में अक्सर होने वाली गलतियाँ (इससे बचे)
शुरुवात में जल्दीबाज़ी में वेबसाइट बनाते समय अक्सर लोग गलतियाँ कर देते हैं. नीचे दिए गए पॉइंट्स को हमेशा ध्यान में रखे ताकि भविष्य में होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।
- फ्री प्लेटफॉर्म पर ज़्यादा निर्भर रहना
लोग शुरुवात में किसी फ्री वेबसाइट प्लेटफॉर्म पर वेबसाइट बना लेते हैं। इसमें डोमेन आपका नहीं होता और कंट्रोल भी सीमित होता है. इसलिए भविष्य में वेबसाइट को बड़ा बनाने के लिए दिक्कत आती है. अच्छा ये है कि आप पहले से ही अपना डोमेन और होस्टिंग लें।
- SEO को नज़रअंदाज़ करना
सिर्फ वेबसाइट बनाना ही काफी नहीं है, SEO पर भी ध्यान देना चाहिए. SEO के बिना आपकी वेबसाइट Google में रैंक नहीं करेगी. जिसकी वजह से आपकी साइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा। सही कीवर्ड, टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन और अच्छा कंटेंट बनाना बहुत ज़रूरी है.
- स्लो होस्टिंग लेना
होस्टिंग लेने के लिए बहुत सारी वेब्सीटेस हैं. सस्ती के चक्कर में लोग होस्टिंग स्पीड का ध्यान नहीं देतें और फिर वेबसाइट धीरे खुलती है। इससे पाठक वेबसाइट छोड़ देता है और आपकी वेबसाइट कि रैंकिंग Google पर गिर जाती है. हमेशा अच्छी स्पीड और अपटाइम वाली होस्टिंग का चयन करें.
- मोबाइल फ्रेंडली डिज़ाइन न बनाना
आजकल 90 प्रतिशत लोग फ़ोन पर वेबसाइट खोलते है. अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल पर सही नहीं दिखती, तो यूज़र वापस चले जाते हैं. इसलिए मोबाइल फ्रेंडली डिज़ाइन का हमेशा ध्यान रखें.
- बहुत ज़्यादा प्लगइन इंस्टॉल कर लेना
वर्डप्रेस पे लोग बिना ज़रूरत के ढेर सारे प्लगइन इंस्टॉल कर लेते हैं. बाद में इससे वेबसाइट स्लो होने का खतरा बना रहता है. इसका इलावा सिक्योरिटी का खतरा भी बढ़ता है. हमेशा ज़रूरी प्लगइन का ही इस्तेमाल करें.
- कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान न देना
केवल AI से कॉपी किया हुआ या कम जानकारी वाला कंटेंट अपनी साइट पे डालने से गूगल पर वेबसाइट बैन हो सकती है. इसलिए हमेशा आसान भाषा में, उपयोगी जानकारी वाला कंटेंट लिखें.
- नियमित अपडेट न करना
खासकर वर्डप्रेस, थीम और प्लगइन को अपडेट न करने से वेबसाइट में वायरस या हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है. थोड़े अंतराल में अपनी साइट को नियमित रूप से अपडेट करने कि आदत डालें.
- बैकअप न लेना
वेबसाइट बनाने के बाद लोग उसका बैकअप नहीं लेते। अगर कभी वेबसाइट हैक या खराब हो जाए, तो सब कुछ खो सकता है। बैकअप लेना कभी न भूलें.
- जल्दी पैसे कमाने की सोच रखना
नयी वेबसाइट पर ट्रैफिक धीरे धीरे बढ़ता है. कुछ लोग वेबसाइट बनाते ही तुरंत कमाई की उम्मीद करते हैं. धैर्य रखें और अच्छा कंटेंट डालते रहे.
Website Kaise Banayein (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
1. क्या बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकते हैं?
हाँ, बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकते हैं. आजकल WordPress, Wix और Shopify जैसे प्लेटफॉर्म पर आप आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं. इनमें रेडीमेड थीम और ड्रैग-एंड-ड्रॉप फीचर होते हैं जिससे वेबसाइट बनाना और भी आसान हो जाता है.
2. वेबसाइट बनाने में कितना समय लगता है?
आप कैसी वेबसाइट बना रहे हैं, ये उसपर निर्भर करता है. अगर आप एक साधारण ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो 1 से 2 दिन में वेबसाइट लाइव कर सकते है. बिज़नेस या ज्यादा पेज वाली वेबसाइट बनाने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है। सही सेटअप करने में थोड़ा समय देना आवश्यक है.
3. क्या मोबाइल से वेबसाइट बना सकते हैं?
हाँ बिलकुल. मोबाइल से भी आप वेबसाइट बना सकते है. कई होस्टिंग कंपनियाँ और WordPress मोबाइल-फ्रेंडली डैशबोर्ड देती हैं. आप अपने मोबाइल से लेख लिखके पेज बना सकते हैं. इसके इलावा आप वेबसाइट डिज़ाइन में छोटे बदलाव भी कर सकते हैं. लेकिन पूरी वेबसाइट सेटअप करने के लिए हमेशा लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तमाल करें.

